नैनपुर
मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर के ईशान श्रीवास्तव का ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
नैनपुर। शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के प्राचार्य डॉ. आई के यादव के मार्गदर्शन स्पोर्ट्स प्रभारी डॉ. आरएस धुर्वे और स्पोर्ट्स आधिकारी डॉ. रवि यादव के निरंतर सतत प्रयासों से 10 मीटर एयर पिस्टल में नैनपुर महाविद्यालय के छात्र ईशान श्रीवास्तव का चयन ऑल इंडि शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कुरुछेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। ईशान श्रीवास्तव के चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आईके यादव, स्पोर्ट्स आधिकारी महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने छात्र को शुभकामनाएं एवं उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम बधाई दी।