विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन---- रामलला परिक्रमा पथ पर रघुवंशी समाज कर रहा है विराट महायज्ञ।
गंजबासौदा अयोध्या में रघुवंशी समाज द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं विराट 2121 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है यज्ञशाला और संत यजमानों के आवास पूर्ण हो चुके हैं भंडार और हवन सामग्री से भरा हुआ एक ट्रक शहर से अयोध्या के लिए रवाना किया गया है महायज्ञ रामलला परिक्रमा पथ बड़ी छावनी अयोध्या में आयोजित होने जा रहा है इस महायज्ञ में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतो में निवासरत समाज के बंधुओ के अलावा विदिशा जिले से भी रघुवंशी समाज के यजमान बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं ।।