गुना डाक संभाग ने प्रारंभ किया डाक परिवार विद्यालय के द्वार अभियान : NN81

Notification

×

Iklan

गुना डाक संभाग ने प्रारंभ किया डाक परिवार विद्यालय के द्वार अभियान : NN81

09/02/2024 | February 09, 2024 Last Updated 2024-02-09T17:11:44Z
    Share on

 गुना डाक संभाग ने प्रारंभ किया डाक परिवार विद्यालय के द्वार अभियान 


गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट



गुना डाक संभाग के द्वारा एक अभियान "डाक परिवार विद्यालय के द्वार" प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में डाकघर के द्वारा आधार कैंप, जागरूकता कार्यक्रम और फिलेटैली से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस अभियान की शुरुआत जवाहर नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़ गुना में आधार शिविर लगाकर की गई । जहां अगले दो दिनों तक विद्यालय स्टाफ एवं सभी छात्र छात्राओं के आधार बनाने का कार्य किया जाएगा । डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग आज समाज के बेहतर कल के लिए लगातार प्रयत्नशील है । इसलिए देश के भविष्य हमारे छात्रों को डाक विभाग के छात्रोन्मुखी कार्यों से अवगत करवाने के लिए और  विद्यालयीन स्टाफ और छात्रों के आधार संबंधी कार्यों के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें गुना डाक संभाग के विभिन्न विद्यालयों में विशेष शिविर लगाए जायेंगे । जिसमें प्रथम शिविर आज नवोदय विद्यालय में लगाया गया । इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के अविनाश मिश्रा प्रिंसिपल, जीपी सिंह वाइस प्रिंसिपल,

दीपक दुबे, मानव चौधरी, भूपेंद्र कुशवाहा एवं डाक विभाग के सहायक अधीक्षक रविंद्र भार्गव, विकास अधिकारी शिव कुमार रघुवंशी, आदर्श रघुवंशी, कृष्णकांत भार्गव, रुखसार बानो, नीलेश धाकड़, चेतन आदि उपस्थित रहे ।