रायपुर ब्रेकिंग।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गंज, थाना टिकरापारा तथा बस स्टैण्ड का किया गया आकस्मिक निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

रायपुर ब्रेकिंग।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गंज, थाना टिकरापारा तथा बस स्टैण्ड का किया गया आकस्मिक निरीक्षण : NN81

19/02/2024 | फ़रवरी 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T16:57:36Z
    Share on

 देबोजित बनर्जी चीफ ब्यूरो रायपुर छत्तीसगढ़


रायपुर ब्रेकिंग।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गंज, थाना टिकरापारा तथा बस स्टैण्ड का किया गया आकस्मिक निरीक्षण



पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 19.02.24 को थाना गंज एवं थाना टिकरापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने स्तर पर संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजो, रजिस्टरों व फाइलों के नियमित व समुचित संधारण हेतु समुचित निर्देश दिए गए। थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए थाना गंज एवं टिकरापारा के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों के प्रकरणों की उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के प्रकरणों के डायरी एवं दस्तावेजों का अवलोकन कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया।


इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए तथा कोई भी प्रार्थी या पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होने देने तथा ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। 


इसके साथ ही गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश तथा अपराधिक तत्वों जिनकी संलिप्तता अपराधों में रहती है उन पर विशेष निगाह रखकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने तथा समय-समय पर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये। 


इस दौरान थाना प्रभारी गंज एवं थाना प्रभारी टिकरापारा सहित उक्त थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित हाईटेक बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया जाकर बस स्टैण्ड स्थित पुलिस सहायता केन्द्र में कार्यरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।