खबर: कानपुर के पनकी इलाके के राम दरबार मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी।
कानपुर के पनकी इलाके में पावर हाउस सब्जी मंडी के पास राम दरबार मंदिर में सोमवार रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर दान पात्र में रखे रुपये चोरी कर लिए। इसके साथ ही मंदिर में पूजन के लिए रखे पीतल के बर्तन और घंटा भी चोर समेट ले गए। मंगलवार सुबह पुजारी ने पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई। पनकी थाना क्षेत्र के पावर हाउस सब्जी मंडी में श्री राम दरबार के नाम से मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाली दशहरा मेला समिति के सदस्य विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम नौ बजे मंदिर के पुजारी मुख्य द्वार का ताला लगा कर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब लौटे तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो दान पात्र भी टूटा था। उसमें रखे एक महीने के दान के लगभग पांच हजार रुपये भी गायब थे। चोर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा के लिए रखे पीतल के बर्तन और लगभग दो किलो पीतल का घंटा भी कर उठा ले गए थे। विद्यासागर मिश्रा की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने जांच की। पनकी थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर