अपराध पर अंकुश गुना पुलीस ने की एक ओर बड़ी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

अपराध पर अंकुश गुना पुलीस ने की एक ओर बड़ी कार्यवाही : NN81

04/02/2024 | February 04, 2024 Last Updated 2024-02-04T15:17:37Z
    Share on

 *अपराध पर अंकुश गुना पुलीस ने की एक ओर बड़ी कार्यवाही*


*अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध गुना पुलिस की बड़ी कार्यवाही*


*आयशर ट्रक से करीब 15 लाख कीमत की पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की 108 पेटियां बरामद*



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले

में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में आज गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुऐ एक आयशर ट्रक में पंजाब मेड अंगेजी शराब की 108 पेटियां बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 04 फरवरी 2024 के प्रातः हरिपुर रोड़ पर ओव्हर ब्रिज पुलिया के पास गुना कोतवाली से पुलिस की गस्ती टीम को देखकर कर एक व्यक्ति पुलिस के पास आया, जिसने अपना नाम विशाल पुत्र दिलीप पानसरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिरोल जिला सतारा महाराष्ट्र का होना बताया एवं बताया कि गत् दिनांक 03 फरवरी को उसने चोला मंडलम यार्ड से आयशर कंपनी का एक मिनी ट्रक खरीदा था जिसे वह मैकेनिक को दिखाने हरिपुर रोड़ होते हुए गुना आ राहा था कि

बूढ़े बालाजी में हरिपुर रोड़ पर उसे गाड़ी में पीछे की साईड कुछ रखे होने का आभास हुआ जब उसने गाड़ी को चैक किया तो पीछे वॉडी में डबल पार्टीशन होकर उसमें शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई। फिर वह गाड़ी को वापस चोला मंडलग के यार्ड पर लेकर पहुंचा जहां यार्ड के मैनेजर द्वारा भी गाड़ी में शराब कब कैसे और कब से रखी है उसे इसकी कोई जानकारी नहीं होना बताया तो आज में गाड़ी में शराब रखे होने की जानकारी देने पुलिस थाने आ रहा था इस सूचना के मिलते ही पुलिस टीम चोला मंडलम के यार्ड पहुंची और उक्त आयशर गाड़ी को चैक किया तो उसमें डबल पार्टीशन होकर उसमें पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली जिन्हें निकाल कर चैक करने पर रॉयल चैलेन्जर शराब की 51 पेटी, रॉयल स्टेज शराब की 32 पेटी एवं ऑल सीजन शराब की 25 पेटी सहित कुल 108 पेटियों में 1296 बोतलें मिली। ट्रक से बरामद हुई अंग्रेजी शराब की कुल 108 पेटियों में 1296 बोतल (कुल 972 लीटर) कीमती करीब 15 लाख रूपये एवं आयशर गाड़ी क्रमांक एमएच 11 सीएच 8943 कीमती 12 लाख रूपये सहित कुल कीमती 27 लाख रूपये का मशरूका पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है


गुना कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, प्रधान आरक्षक विकाश परिहार, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक र्धरिन्द्र गुर्जर, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी एवं आरक्षक शाहरूख खान की विशेष भूमिका रही है