विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
सलग्न-- पुलिया के पास से बड़ा हादसा टला।
गंज बासौदा बेदन खेड़ी पुलिया के पास निर्माण कार्य चल रहा है पुलिया में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरते- गिरते बचा ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा होते होते बचा पुलिस कर्मी सहित ड्राइवर और राहगीर मौके पर मौजूद थे इधर महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस ने बड़े वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित कर राजेंद्र नगर से रूट चालू किया और तिरंगा चौक के रूट को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि वहां पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है।