रक्षा समिति के सदस्यों ने विधायक से भेंट की : NN81

Notification

×

Iklan

रक्षा समिति के सदस्यों ने विधायक से भेंट की : NN81

06/02/2024 | फ़रवरी 06, 2024 Last Updated 2024-02-06T05:19:31Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंज बासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन रक्षा समिति के सदस्यों ने विधायक से भेंट की




* गंजबासौदा ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी जी से  मुलाकात की* 

*गंजबासौदा-विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी जी से  ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्यो ने  मुलाकात कर रक्षा समिति के सदस्यों को सुविधाएं दिलाने की मांग की विधायक जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय वर्दी दिए जाने के लिए लेटर लिख कर दिया


और कहा कि आप सभी सदस्यों की मांग मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर शीघ्र सुविधा प्रदान करवाएंगे एवं शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र के कोतवाली देहात हैदरगढ़ ग्यारसपुर त्योदा  के सदस्यों का सम्मान करेंगे इस अवसर पर  रामसेवक भावसार बलराम यादव शकील खान गुड्डू जयंती विश्वकर्मा मीरा हेमंत व्यास प्रदीप मैथली हरनाम कुशवाहा मुकेश विश्वकर्मा सोनू यादव गणेशाराम डांगी मनोज सेन आदि उपस्थित थे*