स्लग- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा मैहर गुवाहाटी में रेफरी की भूमिका निभाएंगे
रिपोर्ट राहुल शर्मा
एंकर- डग(झालावाड़):- डग क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की हरनावदा ग्राम पंचायत के पाडला ग्राम की प्रतिभा कोटा यूनिवर्सिटी के छात्र गोपाल मेहर सिसोदिया का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आसाम के गुहावाटी में रेफरी के लिए चयन हुआ। कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर विजय सिंह एवं खेल अधिकारी अमर सिंह ने बताया की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की बेस्ट आठ टीमों का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए होता है इनमें भारतीय पारंपरिक खेल मल्लखंब की प्रतियोगिता आसाम के गुवाहाटी में आयोजित की जायेगी,जिसमें कोटा यूनिवर्सिटी के छात्र गोपाल मेहर सिसोदिया का चयन रेफरी के लिए हुआ है। सिसोदिया 18 से 21 फरवरी तक आसाम के गुवाहाटी में रेफरी की भूमिका निभाएंगे।