बेहतर शिक्षा से प्रगति के सौपान सुलभता से प्राप्त होते हैं:- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा:- बेहतर शिक्षा से प्रगति के सौपान सुलभता से प्राप्त होते हैं। इसलिए समाज को शिक्षा अर्जन पर ध्यान देना चाहिए। लौकिक एवं नैतिक दोनो शिक्षाऐं बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं। आजादी के बाद जिन परिवारो ने अपने बच्चो के शिक्षा अध्ययन पर ध्यान दिया आज वे परिवार आर्थिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में संपन्न परिवार की श्रेणी में आते हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने के बाद भी जिन परिवारो ने शिक्षा अध्ययन पर ध्यान दिया उन्हे तत्समय शासकीय सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ तथा उनके परिवारो की सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि भी अच्छी रही। कठिन परिस्थितियों में जब स्कुल एवं कालेज की सुविधाऐं अल्प थी, उस समय केवल अच्छी लगन से शिक्षा अर्जन की। उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने म.प्र. शासन के स्वास्थ्य विभाग से कुष्ठ अधिकारी के पद् से सेवानिवृत्त हुए खडी निवासी कैलाश सिंह ठाकुर के सम्मान में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि खडी गॉव हमारे क्षैत्र का प्रगतिशील गॉव हैं। इस गॉव के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रगतिशील कृषक रहे स्व0 हरिनारायण जी पटेल के मार्गदर्शन में आजादी के बाद कृषि क्षैत्र एवं सामाजिक चेतना के क्षैत्र में बहुत प्रगति की। वही शिक्षा के क्षैत्र में भी इस गॉव के सैकडो युवा तत्समय शासकीय सेवा में चयनित हुए। यह केवल बेहतर शिक्षा के कारण ही संभव हो सका। पूर्वनपाध्यक्ष ने श्री ठाकुर का शाल एवं साफा से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता सी.के. जैन, वीरेन्द्र परमार एडवोकेट, सुनिल कचनेरिया एडवोकेट, रवि विश्वकर्मा मौजूद थे।