पोड़ी समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीज का डिस्चार्ज कराने के एवज मे नर्स ने मांगे पैसे : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीज का डिस्चार्ज कराने के एवज मे नर्स ने मांगे पैसे : NN81

19/02/2024 | फ़रवरी 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T17:04:25Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत


पोड़ी समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीज का डिस्चार्ज कराने के एवज मे नर्स ने मांगे पैसे, 



अस्पतालो मे मरीजों से पैसे कि मांगे करना आजकल आम बात हैँ, प्रदेश मे भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति को अधिकारी व कर्मचारी धज्जिया उड़ा रहे हैं, पोड़ी समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र मे एक नर्स द्वारा जहर खाये हुये मरीज कि जान बचाने के एवज मे पैसे मांगने कि बात सामने आ रहि हैँ।


दरसल बंजारी निवासी विकास खुसरो नामक युवक ने बीते दिनों किसी कारण जहर का सेवन किया था आनन फ़ानन मे उसे परिजनों ने समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी मे दाखिल कराया जहाँ उपचार के बाद युवक कि जान बचा ली गई, वही  युवक कि बहन मंजू खुसरो ने हॉस्पिटल मे तैनात ड्यूटी कर्मचारीयों से मरीज के डिस्चार्ज कराने कि बात कही लेकिन हॉस्पिटल मे एक नर्स ने मंजू से डिस्चार्ज के एवज मे जान बचाने कि क़ीमत 1000 रुपये कि मांग कि, वही मंजू ने फोन के माध्यम से तत्काल विधायक को मामले कि जानकारी दी विधायक ने फटकार लगाते हुए नर्स को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी हरकत करने पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी, बता दे कि मंजू खुसरो युवा कांग्रेस कि सक्रिय कार्यकर्ता है। फिलहाल विधायक के पास मामला जाने के बाद मरीज से डिस्चार्ज के लिए पैसे नहीं मांगे गाये और ना ही मरीज के परिजनों ने कही लिखीत शिकायत कि। लेकिन इस मामले से साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैँ कि ना जाने ऐसी कितने गरीब तबके के मरीज हैं जिनसे हॉस्पिटल कर्मचारीयों द्वारा पैसे कि मांग कि जाती हो।