नाबालिक कार चालक की स्टंटबाजी में दबा व्यापारी की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

नाबालिक कार चालक की स्टंटबाजी में दबा व्यापारी की मौत : NN81

19/02/2024 | फ़रवरी 19, 2024 Last Updated 2024-02-19T16:42:46Z
    Share on

 ख़बर : नाबालिक कार चालक की स्टंटबाजी में दबा व्यापारी की मौत।


कानपुर के गंगा बैराज पर शनिवार सुबह बैराज-बिठूर रोड पर साइकिल चला रहे दवा कारोबारी निकेत तलाटी (62) को नाबालिग कार चालक ने टक्कर मार दी। कार में फंस जाने के कारण वे काफी दूर तक घिसटते चले गए। कार जब बाउंड्री से टकराकर रुकी, तब तब उनकी मौत हो चुकी थी। उनके साथ साइकिल चलाने वालों ने नाबालिग चालक और उसके दोस्त को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप लगाया कि स्टंटबाजी और ओवरस्पीड की वजह से हादसा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के सिविललाइंस ग्रीन पार्क के पीछे गुजरात अपार्टमेंट में रहने वाले निकेत तलाटी शहर के बड़े दवा कारोबारी थे। बिरहाना रोड दवा बाजार में तलाटी ब्रदर्स नाम से होलसेल और फुटकर दवा का कारोबार है। घर में पत्नी नीना है। एक बेटा श्रेय न्यूजीलैंड और दूसरा गौरांग पुणे में इंजीनियर है। रोज की तरह निकेत अपने ग्रुप के साथ बैराज-बिठूर रोड पर साइकिल चलाते हुए पहुंचे।

यहीं पर नाबालिग दोस्त को कार में बैठाकर स्टंटबाजी कर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार ने निकेत की साइकिल में टक्कर मार दी और निकेत कार में ही फंस गए। उनके साथियों अमनदीप, आशु, रवि आदि ने ग्रामीणों की मदद से कार चालक नाबालिग और उसके दोस्त को दबोच लिया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल कारोबारी को सर्वोदयनगर स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने नाबालिग और उसके साथी को हिरासत में ले लिया।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर