पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से कत्ल का किया पर्दाफाश : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से कत्ल का किया पर्दाफाश : NN81

10/02/2024 | February 10, 2024 Last Updated 2024-02-10T14:06:31Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन------ पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से कत्ल का किया पर्दाफाश। 



गंजबासौदा एसपी के निर्देश पर एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण उपरांत थाना प्रभारी त्यौदा के नेतृत्व में टीम का गठन कर आज्ञात आरोपी की तलाश व विवेचना की जिनकी मदद से आरोपी नर्मदा प्रसाद पिता राम सिंह लोधी उम्र 34 साल ग्राम सुमेर कासम थाना त्यौदा को अभी रक्षा में लिया घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया त्यौदा में 29 जनवरी की रात 73 वर्षीय घासीराम की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत अपराध धारा 302 का मामला पंजीकृत किया गया था मृतक घासीराम ब्याज का कारोबार करता था आरोपी ने मृतक की हत्या पैसों के लिए की थी आरोपी मृतक का परिचित था और उसे पता था कि मृतक ब्याज का धंधा करता है तो उसके पास पैसे होंगे इस नियत से आरोपी मृतक के यहां पहुंचा इस दौरान आरोपी ने अकेला पाकर घासीराम की हत्या कर दी कार्यवाही में निरीक्षक गौरव बाजपेई रामस्वरूप सोनी आरक्षक रविंद्र आरक्षक सत्येंद्र आरक्षक शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।