सकल जैन समाज की बैठक आयोजित हुई : NN81

Notification

×

Iklan

सकल जैन समाज की बैठक आयोजित हुई : NN81

04/02/2024 | February 04, 2024 Last Updated 2024-02-04T15:56:56Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा



स्लगन सकल जैन समाज की बैठक आयोजित हुई



 गंजबासौदा जिला सकल जैन समाज की बैठक अरिहंत विहार में संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर हाल में रखी गयी जिला जैन समाज के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री राघव जी भाई ने की जिसमें जिला जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष मुन्नाभैया जैन,संरक्षक संवाईसेठ कन्छेदी लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. शांतिलाल पीतलिया, समाजसेवी अतुल शाह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री पंकज हृदयमोहनजैन,प्रशासनिक समिति के मंत्री विपिन जैन गंज बासोदा डा. ऋषभ जैन, निरंजन पाटनी, मोहन जैन नमकीन, सहित जिले के पठारी से अजय जैन बासोदा के एवं सिरोंज से प्रतिनिधि  सम्मलित हुये


  संचालन महामंत्री पदम जैन एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष राकेश गोहिल ने णमोकार महामंत्र के मंगलाचरण से की एवं प्रदेश की जिम्मेदारी में अपनी सहभागिता बताते हुये विदिशा जिले की जिम्मेदारी किसी ओर को सोंपने की बात कही एवं सहयोग के लिये सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुये श्री बसंत जैन का नाम जिला जैन समाज के अध्यक्ष के रुप में प्रस्तावित किया जिसका समर्थन  सर्व सम्मति से स्वीकार कर किया गया।

इसी के साथ जिला महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष सपना राजेश जैन तथा महामंत्री सरिता जैन एवं कोषाध्यक्ष अनुपमा जैन का चयन किया गया। एवं आगामी वर्ष में भगवान महावीर का 2550 वा निर्माण महोत्सव मनाने की रुपरेखा बनाई गयी प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया  सभी बक्ताओं ने छत्तीसगढ़ में विराजमान आचार्य गुरुदेव को शीग्र स्वास्थ्य लाभ मिले की भावना से णमोकार महामंत्र का जाप किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष  बसंत जैन ने कहा कि जिले में भगवान महावीर के 2550 बां वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाऐगा एवं जिले में   जातीय जनगणना का लक्ष्य पूर्ण किया जाऐगा। पूर्व अध्यक्ष मुन्ना भैया जैन ने जिले में समाज के कमजोर वर्ग की शिक्षा चिकित्सा सहायता हेतू विशेष फंड बनाने पर जोर देते हुये अपनी ओर से ११ लाख रुपये दैनें की घोषणा की.इसके साथ ही प्रमुख बक्ताओं में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. शांतिलाल पीतलिया, व्यापारी नेता राजेश जैन संरक्षक अतुल शाह पूर्व नगर.पालिकाध्यक्ष ज्योती शाह, अरिहंत विहार मंदिर अध्यक्षओमप्रकाश जैन संजय भंडारी ने सम्वोधित किया।

एवं जातीय जनगणना की जिम्मेदारी अशोक जैन वर्रो एवं अजय जैन पठारी को प्रदान किया।