पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर पर किया मर्ग कायम इंजेक्शन लगने से गई जान : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर पर किया मर्ग कायम इंजेक्शन लगने से गई जान : NN81

12/02/2024 | फ़रवरी 12, 2024 Last Updated 2024-02-12T18:25:22Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन------ पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर पर किया मर्ग कायम इंजेक्शन लगने से गई जान।




गंजबासौदा स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी व मिली भगत के चलते आज भी नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई डॉक्टर है जो प्रैक्टिस कर लोगों का उपचार कर रहे हैं जिनके पास स्वास्थ्य विभाग से कोई अधिकृत प्रमाण पत्र व डिग्री नहीं है जिनके चलते यह झोलाछाप डॉक्टर अब इलाज के नाम पर मरीज से पैसे कमा रहे हैं लोगों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को नहीं है जब झोलाछाप डॉक्टर किसी व्यक्ति को इलाज के नाम पर उसका उपचार करते हैं और उनकी जान चली जाती है तब इन झोलाछाप डॉक्टरों की करतूत उजागर होती है कई मोको पर स्वास्थ्य विभाग भी छोटी-मोटी औपचारिकता कर रसम अदायगी करता है एक झोलाछाप डॉक्टर से उपचार करने वाले ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है विशनपुर निवासी मूलचंद अहिरवार को लाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृत के परिजनों ने बताया कि मूलचंद की तबीयत खराब हो गई थी जिसका उपचार करने के लिए ग्राम बिशनपुर में एक डॉक्टर के यहां पहुंचे थे जिसके द्वारा मूलचंद को इंजेक्शन लगाया गया था इसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई इसके बाद उसे उच्च स्तरीय उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय गंजबासौदा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद देहात पुलिस ने कुरवाई पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सोपा है।