विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन------ शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण का समापन हुआ।
गंजबासौदा सेवाकालीन प्रशिक्षण की लंबी यात्रा पूर्ण हुई विशेष रूप से जिले के मास्टर ट्रेनर एवं साथ में डाइट डीपीसी और बीआरसी कार्यालय के सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं आज सभी के निरंतर अथक प्रयासों से प्रशिक्षण का लक्ष्य सफल हुआ अगला दायित्व है कि हम स्वयं और अपने ब्लॉक के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान कक्षा कक्ष को सक्रिय बनाएं रखने के लिए प्रेरित करें यह संदेश सी एम राइस टी पी डी कार्यक्रम पीपुल्स राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल राज्य सोलंकी ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रेषित किया
शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्टेशन एरिया में आयोजित समापन समारोह में विशेष रूप से योग गुरु कादरी राहुल दांगी का श्रीफल राम जन्मभूमि श्री राम मंदिर चित्र भेंट कर पुष्पमाला से सम्मानित किया।