Reported By: Deepak Soni
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर, योगी आदित्य नाथ जी को दिया आमंत्रण:
ताल श्री नाथ आश्रम करवाखेड़ी पर दिनांक 28/5/2025 से दिनांक 31/5/2025 तक शिव महिमा का वाचन, श्री गोरक्षनाथ जी व श्री अजबनाथ जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर दिनांक 6/5/2025 मंगलवार को महंत योगी शोभानाथ,योगी शिवनाथ, के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम मे आने के लिये अनुरोध किया, योगी आदित्य नाथ जी द्वारा कार्यक्रम मे आने की स्वीकृति प्रदान की साथ ही महंत योगी शोभानाथ जी से कार्यक्रम को लेकर 20 मिनिट तक विस्तृत चर्चा की गई ।