घटेरा वाली धर्मशाला की ओर सड़क चौड़ीकरण होगा : NN81

Notification

×

Iklan

घटेरा वाली धर्मशाला की ओर सड़क चौड़ीकरण होगा : NN81

07/02/2024 | February 07, 2024 Last Updated 2024-02-07T15:17:56Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन--‐- घटेरा वाली धर्मशाला की ओर सड़क चौड़ीकरण होगा



गंजबासौदा नगर पालिका के पीछे मानस भवन से घटेरा वाली धर्मशाला की ओर जाने वाला 15 फीट का सकरा रास्ता 35 फीट के सड़क में तब्दील होने जा रहा है यहां जाम की स्थिति नहीं बनेगी अब इस मार्ग में वहां आने जाने में कोई असुविधा नहीं होगी एंबुलेंस फायर ब्रिगेड टैंकर आदि बड़ी गाड़ियां सुविधा से निकाल पाएंगे नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व के आधार पर संभव हुआ है इस सकरे मार्ग पर सड़क निर्माण होना था तब सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने इस मार्ग के कब्जाधारियों से निवेदन किया अगर वह अपना 10 फीट का अतिक्रमण हटा ले तो सकरा रास्ता 30 से 35 फीट चौड़ा हो सकता है लेकिन कब्जा धारी ने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया है नगर पालिका को सड़क बनाने की स्वीकृति भी दे दी है नगर पालिका ने सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है अब इस सकरे रास्ते पर 35 फीट चौड़ी सड़क बनेगी शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों ने नगर पालिका का कार्य इसमें अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि का विशेष योगदान है नगर पालिका का जो कार्य अब चल रहा है वह हमने कभी नहीं देखा।