*भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की आगामी कार्य योजना को लेकर जिला बैठक संपन्न*
*पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सबसे बड़ा कार्य भाजपा के वोट बढ़ाना - पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री नारायण कुशवाह के निर्देशानुसार सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर मोर्चे की आगामी कार्य योजना को लेकर जिला बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष निलेश राठौर,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर,जिला कार्यालय मंत्री जगदीश जाट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,विवेक गौड़, मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष महेश बोड़ाने,मुन्नालाल राठौर मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सबसे बड़ा कार्य भाजपा के वोट बढ़ाना, पिछड़ा वर्ग हमेशा भाजपा को सहयोग करता रहा है। पिछले बीस वर्षों से प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग का नेता नेतृत्व करते आ रहा है। और देश नेतृत्व नरेंद्र मोदी करते आ रहे है। विपक्षी दल जातिगत जनगणना करने की बात करता है लेकिन असल तो हमें यह सोचना की समाज के सभी वर्ग उत्थान का होना चाहिए पिछड़ा वर्ग के लोगो का कैसे भला हो सकता है इसकी चिंता हो। केंद्र और राज्य सरकार की अनेको योजनाएं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित हो रही हैं। उनका लाभ लेकर कई लोग समृद्ध हो रहे हैं। सरकार बजट में हमेशा धनराशि पिछड़ा वर्ग के लिए होती ही है।
नरेंद्र राठौर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का आगामी दिनों में महा अधिवेशन होने वाला है। इसकी तैयारी के लिए जिला स्तरीय व मंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित करना है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अधिकतम हितग्राहियों के पंजीयन सुनिश्चित करना।
स्वागत भाषण मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलेश राठौर ने दिया। संचालन मोर्चा मंत्री अनिल गेहलोद व आभार कन्हैयालाल गुर्जर ने माना।
इस दौरान बैठक में मोर्चा मीडिया प्रभारी अक्की पिपलोदिया,कमलेश धाकड़ प्रकाश धाकड़,कमल वर्मा विजय, सोनी,राजकुमार सेन, संदीप सेप्टा,मोहनलाल गुगाड़, शैलेश बिजवा सहित मोर्चा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।