पंच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के तृतीय चरण का समापन हुआ ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा।एन ई पी 2020 के अनुसार बच्चों की कक्षा में सक्रियता एवं सामान्य शिक्षण शास्त्र आधारित माध्यमिक शिक्षक ,कक्षा 6 से 8 पढ़ाने वाले , शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन प्रशिक्षण तृतीय चरण का समापन सम्मान समारोह द्वारा किया गया ।
प्रशिक्षण में प्रति दिवस मार्गदर्शन एवं सहयोग बीआरसीसी तरुण कुमार बैरागी द्वारा सभी प्रतिभागियों का प्रशिक्षण में उत्साह वर्धन किया गया एवं समय पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सभी का धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी विश्वास बीआरसीसी द्वारा दिया गया कि इन सभी गतिविधियों को विद्यालय में अवश्य लागू किया जाए ।ताकि छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ हो सकें ।प्रशिक्षण प्रभारी मनोहर लाल विश्वकर्मा , बीएसी अनिल श्रीवास्तव,देवजी मेवाड़ा, बीएसी मनोज विश्वकर्मा, बीएसी फूलचंद सांकले, बीएसी श्रीमती शालिनी सारसिया, लेखापाल हरेंद्र सिंह ठाकुर, रवि मेवाड़ा, राजेश कंप्यूटर ऑपरेटर, एमटी लखन सिंह ठाकुर , लखनलाल जोमर ,आनंद तोमर ,देवराज सोनी, चंदरसिंह ठाकुर इछावर, अखिलेश इटावदिया इछावर ने प्रशिक्षण में विषय वस्तु को प्रभावी व रोचक रूप से गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया ।प्रतिभागी शिक्षक जितेंद्र गुठानिया ,कासिम खान, सरिता सरोठिया ,अलका वर्मा ,रमेश कटारे ,आरिफ सिद्दीकी धर्मपाल महेश्वरी चंद्रशेखर ,राम सिंह ठाकुर ,सुरेश विश्वकर्मा ,कमल विश्वकर्मा, गजेंद्र विश्वकर्मा ,शाहिद सिद्धिकी ,नरेश पटेल ,सूर्यकांत शर्मा,प्रभुलाल मालवीय, श्रीमती पवित्रा ठाकुर, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती उषा जैन, श्रीमती मनीषा महेश्वरी ,श्रीमती हर्षा मालवीय एवं ब्लाक के अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।