अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : NN81

Notification

×

Iklan

अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : NN81

03/02/2024 | February 03, 2024 Last Updated 2024-02-03T07:45:44Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


अंतर मंडलीय रेलवे स्कूल की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन




नैनपुर - नैनपुर नगर की बेटी अनुजा नामदेव /स्व.अखिलेश नामदेव ने नागपुर जोन स्त्रीय डोंगरगढ़ में आयोजित अन्तर मंडलीय रेलवे स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता संगीत 2024 स्वरांजली सुगम गायन में द.पू.मध्य रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नैनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए  द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया अनुजा नामदेव कक्षा आठवीं द.पू.मध्य रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नैनपुर की छात्रा है इन्होंने स्वरांजली के अंतर्गत संगीतमय एकल गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व नगर का नाम गौरवान्वित किया जिसमें सहयोगी श्रेष्ठ नामदेव व आयुष रजक रहे स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।वहीं नैनपुर रेलवे स्कूल के टीचर स्टाफ और नैनपुर रेलवे के समस्त   विभागों के कर्मचारियों ने भी बिटिया को बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।