*ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं ने दिखाया उत्साह*
दुर्ग 06 फरवरी 2024/महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं द्वारा आवेदन भरने का आज दूसरा दिन है और महिलाओं में योजना का लाभ लेने काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाएं काफी संख्या में आवेदन भरने पहुँच रही है। जिले में ऑनलाईन फार्म और ऑफलाईन पंजीयन शुरू हो गया है। जिला स्तर पर फार्म भरने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि महिलाओं को फार्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिले के हितग्राही 05 फरवरी से आगामी 20 फरवरी 2024 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल तथा मोबाईल एक के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत फार्म आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत स्तर पर, शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी स्तर पर सहित परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय में उपलब्ध है। उक्त योजना के क्रियान्वयन को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं के पास विवाहित होने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध न होने पर वे अपना स्व घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं अगर महिला हितग्राही के पास मोबाईल नम्बर नहीं है तो उक्त्त स्थिति में वह राशन कार्ड का छायाप्रति भी आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी व विवाहित महिला ही पात्र होंगे। दूसरे दिवस भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरने महिलाएं उमड़ पड़ी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना फार्म भरा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।