अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 पर की जा सकती है शिकायत : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 पर की जा सकती है शिकायत : NN81

20/03/2024 | March 20, 2024 Last Updated 2024-03-20T04:55:58Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 





अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 पर की जा सकती है शिकायत



कोरबा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में अवैध शराब के विरूद्ध सतत् कार्यवाही करने विभागीय अमला को निर्देशित किया है। आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित छापा मारकर आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है। इस हेतु जिले में अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 जारी किया गया है। जिस पर आमजनों द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने या तस्करी की सूचना दी जा सकती है।