विदिशा लोकेशन सिरोंज
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन--- 18 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा।
विधायक उमाकांत शर्मा ने क्षेत्र के करीब 6 गांव में 18 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें विद्युत सब स्टेशन सहित 3 करोड़ से अधिक की राशि से भौरिया गांव की नदी पर नवीन पुल शामिल है यह पुल बन जाने से अशोकनगर गरेठा मुगलसराय गांव के नागरिकों को बारिश में आने जाने में सुविधा होगी 80 लाख की लागत से चटोली पामाखेड़ी होते हुए सिरोंज के रोहिलपुरा चौराहे से डामरीकरण का कार्य शामिल है इस मौके पर उन्होंने ग्राम गरेठा में सब स्टेशन सहित करीब 3 करोड़ की सौगात देते हुए आयोजित कार्यक्रम में कहा।