छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- 5 या 10हजार से ज्यादा आहरण नहीं, ऊपर से हैँ निर्देश, जिला सहकारी बैंक ने कहा ग्रामीणों को।
किसानों को जिला सहकारी बैंक से खाते में जमा स्वयं की राशि का भुगतान लेने मिन्नतें करनी पड़ रही हैं। बैंक महज 5, 10 या 15 हजार तक का भुगतान खातेदारों को कर रही है जबकि उसे जरूरत कई गुना अधिक है। बैंक की हालात डांवाडोल है लेकिन इसमें खातेदार का क्या कसूर।
पोड़ी उपरोड़ा के जिला सहकारी बैंक में जमा राशि के आहरण को लेकर किसान परेशान हैं। इन दिनों किसानो के खाते मे धान के बोनस, व अन्य कि राशि लाखो मे जमा हुई हैँ जिसे किसान आहरण करने अधिक से अधिक संख्या मे बैंक पहुंच रहे हैँ, जहा किसान और हितग्राही स्वयं के खाते में जमा राशि निकालने पहुंच रहे हैं तो उन्हें महज 10, 15 हजार तक ही राशि का भुगतान बैंक द्वारा किया जा रहा हैँ। यह देख किसान परेशान हो गए। सीजन शादी विवाह का हैँ जिसमे किसानो को अधिक राशि कि जरूरत पड़ती हैँ लेकिन जंगली क्षेत्रो के दूर दराज के किसानो को प्रतिदिन आहरण करने आना पड़ रहा हैँ छीनमेर के एक किसान बिजराम केवट ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि धान कि राशि बोनस कि राशि उसके खाते मे करीब लगभग लाख रु जमा हुई है उसे आवश्यक काम से 50 से 60 हजार की आवश्यकता है लेकिन बैंक के द्वारा महज 10 हजार दिये जा रहे है। थोड़े राशि से जो कार्य के लिए राशि निकालनी हैँ वह भी पूरी नहीं हो पाती वही इस समस्या से किसान काफ़ी परेशान हैं, इस संबंध मे बैंक द्वारा जानकारी ली गई जहा बताया गया कि बैंक मे ट्रांजेक्सन कि लिमिट हैँ और लिमिट के आधार पर सभी किसानो को राशि पूर्ति कि जा रहि हैँ, आगामी होली का त्यौहार हैँ जहा सभी किसानो को राशि को आवस्यकता हैँ दूर दराज से किसान आ रहे हैं सभी किसानो को थोड़ी थोड़ी राशि देकर संतुस्ट किया जा रहा हैँ, हालांकि बैंक ऊपर का आदेश कहते हुए एक लिमिट के आधार पर कम राशि आने कि बात कर रहि हैँ लेकिन इस कम राशि कि भुगतान से किसानो को अपनी जरूरत कि पूर्ति नहीं हो रहि।