विदिशा लोकेशन सिरोंज
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन----- नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कुंऔ पर 5000 लीटर पानी की टंकी रखने की मांग की।।
सिरोंज नगर पालिका परिषद के मनोज साईनाथ उपाध्यक्ष ने एक आवेदन नगर पालिका परिषद के प्रभारी राम प्रकाश साहू को सोपा जिसमें नगर में पानी की किल्लत को देखते हुए आवेदन पत्र में लिखा गया है कि इस वर्ष वर्षा कम होने से नगर के डेम में पानी की कमी है इस वजह से नगर में पानी की आपूर्ति के लिए कुंऔ को चयनित कर लगभग 40 कुंऔ पर 5000 लीटर की टंकियां टोटी सहित रखी जाए जिससे मोटर के माध्यम से पानी की टंकियां भरी जा सके। उपाध्यक्ष मनोज साईनाथ ने नगर में पानी की किल्लत को ध्यान में रखने के लिए परिषद के सदस्यों ने मनोज साईनाथ का आभार व्यक्त किया।