कानपुर के नगर आयुक्त ने महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए आनंदेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण और और सफाई के दिए निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के नगर आयुक्त ने महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए आनंदेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण और और सफाई के दिए निर्देश : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T18:00:46Z
    Share on

 खबर: कानपुर के नगर आयुक्त ने महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए आनंदेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण और और सफाई के दिए निर्देश।



महाशिवरात्रि को लेकर परमट मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को

देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मंगलवार को नगर

आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के

साथ ही परिसर का निरीक्षण किया और कई अहम निर्णय लिए। वाहनों का प्रवेश सिर्फ वीआईपी रोड परमट

पेट्रोल पंप की तरफ से होगा। किसी भी वाहन को पार्किंग स्थल

के आगे नहीं जाने दिया जाएगा।नगर आयुत्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल के

पास और पुलिस चौकी के पास दो बूम बैरियर लगाए जाएं।

सिर्फ राहगीर ही आगे बढ़ेंगे। सुगम आवागमन के लिए अन्य

इंतजाम भी किए जाएंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि परमट शेल्टर

होम के पास ग्रिल को पेंट किया जाए। शेल्टर होम से टैफ्को की

चहारदीवारी तक इंटरलॉकिंग होगी।


परमट चौराहे से घाट की

ओर जाने वाले नाले की निरंतर सफाई की जाएगी। पार्किंग

स्थल पर हाई मास्ट लगेगा। पार्किंग में ही वाहन चालकों के लिए शौचालय बनाया जाएगा।

मंदिर और घाट की सफारई के लिए 45 कर्मचारियों की तैनाती

की गई है जिसमें तीन सफाई निरीक्षक और आठ सफाई नायक

भी निगरानी करेंगे। मंदिर के भीतर गंदगी पाए जाने पर नगर

आयुक्त ने नाराजगी जताई और सफाई दुरुस्त रखने को कहा।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर