*जब मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यकर्ताओं को बांटने लगे समोसे*….
*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचानक सड़क किनारे गाड़ी रुकवाई और एक होटल में पहुंच गए। अपने आसपास खड़े लोगों को होटल में रखे समोसे बांटने लगे। कार्यकर्ताओं और लोगों से घिरे मुख्यमंत्री का यह रूप देख लोग भी दंग थे। मुख्यमंत्री ने हाटल संचालक को समोसे की रकम भी चुकाई। उनका कार्यकर्ताओं को समोसे बांटते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव डिंडोरी जिले से लौटते हुए मंडला जिले के निवास पहुंचे थे। वहां मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। उसके बाद निवास में भाजपा कार्यालय के सामने मौजूद होटल में अचानक भाजपा के सांसद व प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के साथ पहुंच गए। होटल में रखे समोसे को वंहा आसपास मौजूद लोगों को बांटने लगे। लोग भी बड़ी तादाद में वंहा पर पहुंच गए थे। उसके बाद सांसद के साथ चाय पी कर जबलपुर के लिए रवाना हो गए।