ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)
देवेंद्र पटेल की रिपोर्ट
*तालिबानी सोच का युवक हुआ गिरफ्तार**
बंडा/ शाहजहांपुर बंडा पुलिस ने तालिबानी सोच के युवक को किया गिरफ्तार दर्शन पूरा मामला बंडा के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी ताहिर उल रहमान सन ऑफ अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया आपको बताते चलें कि जिसमें प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षा मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष के सदस्यों के फोटो तथा उन्हें वसूली गैंग लिखकर फेसबुक आईडी स्टेटस मैं लिखकर संबोधित किया जिसकी जानकारी बजरंग दल व भाजपा पदाधिकारी को मिली तो उन्होंने बंडा थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य को प्रार्थना पत्र लिखकर सूचित किया की निवासी ग्राम गिरधरपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला है जॉकी बंडा में मोहल्ला रामनगर कॉलोनी असलम के मकान पर किराए पर रहता है जो देश विरोधी तथा भड़काऊ पोस्ट की है जिससे दंगा भड़काने की आशंका पैदा करती है ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए उक्त व्यक्ति को ऐसी हरकत करने पर मना किया गया तो उक्त व्यक्ति ने गंदी-गंदी गालियां बात जान से मार देने की धमकी दी और कहा कि हम ऐसी पोस्ट डालते रहेंगे शासन प्रशासन कुछ भी कर ले हम ऐसी पोस्ट डालते रहेंगे वहीं अंकित ने तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है तथा आरएसएस बीजेपी के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग की है वहीं सवाल उठाने लाजिम है कि बाहरी व्यक्ति यहां किस लिए रहता है और यहां क्या करता है इसकी जांच करनी चाहिए तथा मुलजिम का मोबाइल जांच के लिए भेजना चाहिए वही सूत्र बताते हैं तो की ऐसे व्यक्ति को बांदा में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो आपस में भाईचारे को खत्म करना चाहता है लेकिन बंडा के जनमानस इतने समझदार हैं की आपस में भाई चार बनाकर रहते हैं यहां होली हो या ईद सब एक दूसरे को गले लगा कर त्यौहार मनाते हैं लेकिन यह आराजक तत्व आपसी सोहारद को बिगाड़ना चाहते हैं!
बंडा थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने बताया प्रार्थना पत्र के आधार पर विधित कार्रवाई की जाएगी