चौकी निसरपुर क्षेत्र में अपराध कर फरार होने वाले स्थाई वारंटीयों को थाना कुक्षी पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

चौकी निसरपुर क्षेत्र में अपराध कर फरार होने वाले स्थाई वारंटीयों को थाना कुक्षी पुलिस ने किया गिरफ्तार : NN81

29/03/2024 | March 29, 2024 Last Updated 2024-03-29T14:35:25Z
    Share on

 *चौकी निसरपुर क्षेत्र में अपराध कर फरार होने वाले स्थाई वारंटीयों को थाना कुक्षी पुलिस ने किया गिरफ्तार*।


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




 

धार-कुक्षी धार पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी  सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला धार मे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव व चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जो आज दिनांक को चौकी प्रभारी निसरपुर उनि एन.एस कटारा के नेतृत्व मे टीम गठित कर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चौकी व थाना क्षैत्र मे रवाना किया गया। जो उक्ट टीम द्वारा श्रीमान न्यायालय कुक्षी के प्र.क्रं. 750/2019 धारा 294, 323, 325 भादवि मे फरार आरोपी पुनिया पिता शंकर बामनिया जाति मानकर उम्र 42 वर्ष निवासी बेडवालिया व न्याया. कुक्षी के प्र.क्रं. 51/2019 धारा 376 भादवि मे फरार आरोपी पर्वतसिंह पिता नरेन्द्रसिंह अवास्या जाति मानकर उम्र 26 वर्ष निवासी चिखल्दा बसाहट तथा न्यायालय कुक्षी के प्र.क्रं. 764/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि मे फरार आरोपी धनसिहं पिता पहाडसिंह भुरिया जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी नर्मदानगर व बबुल पिता दिनेश चौहान जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी नर्मदानगर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीगण अपराध घटित कर घटना दिनांक से ही फरार होकर गुजरात मे रहकर मजदुरी कर रहे थे।

  *टीम में शामिलः*- निरी. राजेश यादव थाना प्रभारी कुक्षी, चौकी प्रभारी उनि एन.एस कटारा, सउनि भुवान चौहान, सउनि शंकरसिंह तोमर, आर. 852 विरेन्द्र, आर. 90 गोरव, सै. 09 दरियवासिंह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।