केंद्रीय मंत्री और पी एच ई मंत्री ने किया नैनपुर को दी सौगात : NN81

Notification

×

Iklan

केंद्रीय मंत्री और पी एच ई मंत्री ने किया नैनपुर को दी सौगात : NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T05:30:01Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


केंद्रीय मंत्री और पी एच ई मंत्री ने किया नैनपुर को दी सौगात 


विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन और लोकार्पण



एंकर  -  नैनपुर में दिनांक 12/03/2024 को वार्ड नं 11 चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमी पूजन व लोकर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी केंद्रीय मंत्री इस्पात/ग्रामीण विकास, श्रीमति संपतिया ऊईके जी केंद्रीय मंत्री पी एच ई मध्य प्रदेश शासन, श्रीमति कृष्णा पंजवानी जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा सरस्वती जी एवम भारत माता के छाया चित्रों पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा (1) कायाकल्प 1.0 अंतर्गत वार्ड नं 07 फिल्टर प्लांट से इंटेक वेल तक सी सी रोड निर्माण कार्य लागत 32.59 लाख रुपए (2) मुख्य मंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत वार्ड नं 14 में नवीन बस स्टैण्ड निर्माण कार्य लागत 5 करोड़ (3) वार्ड नं 11 चिल्ड्रन पार्क निर्माण कार्य (4) अमृत योजना 2.0 अंतर्गत वाटर बॉडी रिनुवेशन कार्य (तालाब टोला) लागत 31.35 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी केंद्रीय इस्पात/ग्रामीण विकास राज्य मंत्री , श्रीमति संपतिया उईके जी केंद्रीय पीएचई मंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्रीमति कृष्णा पंजवानी जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनपुर, पार्षद श्रीमति निशा चंद्रोल जी, श्री राजाराम शर्मा जी, श्री नितिन ठाकुर जी, श्री सुनील विश्वकर्मा जी, श्रीमति लक्ष्मी परते जी, गणमान्य नागरिक श्री नरेश चंद्रोल जी, श्री दिनेश रजक जी, श्री अंजनी तिवारी जी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रेम चौटेल जी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।