देवीदीन भाऊ ने रामगोपाल चौधरी को उपाध्यक्ष एवं राजू पवन को संगठन मंत्री पद की शपथ दिलाई
कानपुर में शुक्रवार को कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर के बैनर तले संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ की अध्यक्षता में सभा की गई। 17 साल की निरंतर संघ की सेवाओं को दृष्टगत रखते हुए, कर्मचारी हित के कार्यों को ध्यान में रख वाल्मीकि समाज के प्रभावी व्यक्तित्व श्री राम गोपाल चौधरी,राजू पवन,गोविंद कुमार और शैलेंद्र कुमार संघ की सदस्यता ग्रहण किया इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ ने रामगोपाल चौधरी को उपाध्यक्ष एवं राजू पवन को संगठन मंत्री पद की शपथ दिलाई, सैकड़ो साथियों के साथ शामिल हुए लोगों ने पूरा नगर निगम में ढोल ताशा के साथ माला फूलों से लाद दिया। संघ महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने इस मौके पर कहा आए हुए साथियों का हम स्वागत करते हैं वर्तमान में कर्मचारी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है हम सभी को मिलकर संघर्ष करना पड़ेगा।सभा में प्रमुख रूप से रामगोपाल समुद्र, मुन्ना पहलवान, शिव शंकर मिश्रा, नीलू निगम,रवि सिंह,भारत,मुन्नीलाल भारती, संजय हजारिया,दिलीप तांबे, रामसुंदर मौर्य,राकेश मिश्रा, मुन्ना हजारिया,नरेश,पंकज शुक्ला,अकील मसूद,राम सिंह, दिनेश गुप्ता,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संवादाता: प्रवीण त्रिपाठी नवाबगंज कानपुर नगर