मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक : NN81

14/03/2024 | मार्च 14, 2024 Last Updated 2024-03-14T10:37:03Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक*

*-प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा, बिहान योजनाओं के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा*



     दुर्ग, 14 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में  अश्वनी कुमार देवांगन सीईओ जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जिला पंचायत के सभा कक्ष में 13 मार्च को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। जनपद पंचायत सीईओं ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा में 55 पाटन में 40 व दुर्ग में 5 लक्ष्य अनुसार सप्ताह के भीतर 100 आवास पूर्ण किया जाए। ग्राम पंचायतों में द्वितीय एवं तृतीय किश्त प्राप्त कर लिये हितग्राहियों को जिले एवं जनपद के तकनीकी अमलों की टीम बना कर आवास बनाने हेतु प्रोत्सहित करने कहा।

अश्वनी कुमार देवांगन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सेग्रीगेशन वर्कशेड अंतर्गत जिले में 25 निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण किया जाने के कार्यवाही की जाए। स्वच्छता के प्रति लापरवाही कर रहे सचिव एवं सरपंच पर कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत पेन्ड्री (रूहा), सुखरीखुर्द (रूहा), जनपद पंचायत धमधा, ग्राम पंचायत फुण्डा सचिव एवं सरंपच पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी गावं में घर-घर कचरा कलेक्शन की दिशा में पंचायतों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्वच्छग्राहियों द्वारा प्रेरित करने कहा। जिन पंचायतों में कचरा कलेक्शन नही किया जा रहा है, वहां स्व-सहायता समूह की आगामी बैठक आयोजित करने एवं कचरा कलेक्शन की दिशा में ठोस प्लास्टिक वेस्ट मेंनेजमेंट में जहाँ मशीन उपलब्ध है, उसे संचालित कर तीनों मशीनों का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया। पम्प रिचार्ज, पिट निर्माण यथाशीध्र पूर्ण किया जाने एवं त्रिस्तीय जल शुद्धिकरण निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण किये जाने की कार्यवाही करने कहा।

बैठक में मनरेगा के तहत 100 दिवस की मजदूरी हेतु दुर्ग को 4700, पाटन को 5700 एवं धमधा ब्लॉक को 5000 लक्ष्य को मार्च अंत तक पूरा करने कहा गया। इसके अलावा लखपति दीदीयों का लक्ष्य अनुसार मनरेगा के तहत आजीविका वृद्धि हेतु कार्ययोजना तैयार कर निर्माण कार्य मनरेगा से स्वीकृत किए जाने की बात कही गई। मनरेगा के तहत पोषण वाटिका में 20 से 25 फलदार पौधे रोपण किये जाने को कहा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान, मनरेगा, बिहान के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें।