नैनपुर/मंडला
सत्येंद्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसियेशन ने आंगनबाड़ी में बांटी सामग्री
एंकर - नैनपुर - आज वार्ड नंबर 15 की आगनवाड़ी के भाग 01/02 के बच्चों को पठन लेखन बैठक सामग्री एवम बिस्कुट चाकलेट बाटकर प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर ने अपनी नगर की आगनवाड़ी के बच्चों को सामग्री वितरण की ।इस अवसर पर श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष श्री आधार सिंह राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष श्री दिलीप लरेश्वर , एस बी यादव, एन आर बिसेन, एस एस सोनी, जी पी हरदहा, डी एम शर्मा, एस बी श्रीवत्री , अमर सिंह ठाकुर, श्रीमती उर्मिला चौरसिया ,सरला सोनी, मीरा रजक, ज्योति झरिया, उपस्थित रहे। तथा श्रीमती शोभा नामदेव,फूलकेशर वैष्णव,रामबाई झरिया, डी के लेरेशवर एवम गुलाब सिंह सैयाम का सहयोग रहा जिससे कार्यक्रम आयोजित हुआ ।