गुरुकृपा वेयरहाऊस पर एक मीटिग आयोजित की गई : NN81

Notification

×

Iklan

गुरुकृपा वेयरहाऊस पर एक मीटिग आयोजित की गई : NN81

15/03/2024 | March 15, 2024 Last Updated 2024-03-15T08:33:38Z
    Share on

 वेयरहाऊस एसोसियन शुजालपुर कालापीपल अकोदिया गुलाना 


आज दिनाक  14/03/2024  को शुजालपुर मंडी में गुरुकृपा वेयरहाऊस पर एक मीटिग आयोजित की गई जिसमे  अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी राजपाल उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया की  की गेहू खरीदी हेतु सरकार दुवारा उपार्जन के नियमो  एवं  FCI  दुवारा  लागु किये  गये  नियमो एवं शर्तो से वेयरहाऊस एसोसियन शुजालपुर कालापीपल अकोदिया गुलाना आसहमत होने पर मीटिग में सर्व सहमती से यह निर्णय लिया गया की सभी अपने वेयरहाऊस गेहू उपार्जन हेतु सरकार को ऑफर नहीं करेगे  मीटिग के दोरान अनूप राठी मानस राठोर देवेन्द्र सिसोदिया नीर गाँधी अंकित अग्रवाल सिद्धार्थ जैन दिलीप पाटीदार सुरेश वर्मा योगेन्द्र चोहान देवेन्द्र परमार मनीष पवार देवांशु जैन आदि उपस्थित रहे