जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा किया गया मूल्यांकन : NN81

Notification

×

Iklan

जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा किया गया मूल्यांकन : NN81

23/03/2024 | March 23, 2024 Last Updated 2024-03-22T18:33:03Z
    Share on

 *समाचार ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग छ ग*


*जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा किया गया मूल्यांकन*



         दुर्ग 22 मार्च 2024/ जिला चिकित्सालय दुर्ग में राष्ट्रीय दल द्वारा विगत 20 एवं 21 मार्च 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. ए.के.साहू के अनुसार जिला चिकित्सालय के कुल 18 विभाग इस कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व से ही 3 वर्षो के लिए क्वालिटी सर्टिफाइड है। यह मूल्यांकन नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर दिल्ली के नेशनल एसेसर डॉ.दीपक नामदेव एवं डॉ. श्रीनिवास श्रीराम द्वारा किया गया। 2 दिनों तक अस्पताल के ओ.पी.डी., कैजुअल्टी, आई.पी.डी., लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, शिशु वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा इकाई एवं फार्मेसी का गहन मूल्यांकन किया गया। दिल्ली से आए सदस्यों द्वारा बताया गया की यह मूल्यांकन एनक्यूएएस के रूटीन मूल्यांकन से अलग है जो की पहले से सर्टिफाइड फैसिलिटी का सर्प्राइज तौर पर बिना बताए किया जाता है। जिसमे 90 प्रतिशत संस्थाएं सफल नही हो पाता परंतु जिला चिकित्सालय में दी जाने वाली सेवाए गुणवत्तापूर्ण एवं काफी अच्छी है। एसेसर में यह भी बताया कि जिला चिकित्सालय दुर्ग में दी जाने वाली सेवाएं प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर रही है पूरे प्रदेश में जिला चिकित्सालय दुर्ग रोल मॉडल की तरह कार्य कर रहा है, पूरे मूल्यांकन के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार साहू एवं आर.एम.ओ. सह अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं वार्ड / नर्सिंग इंचार्ज की पूरी टीम द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया जिसमे प्रत्येक विभाग के 8 अलग अलग क्षेत्रों का काफी गहन मूल्यांकन किया गया है।