ब्राह्मणी मातृ शक्तियों द्वारा दुर्गाअष्ठोतर शतनाम स्तुति प्रारंभ ।
नौ दिवसीय भंडारा सुबह- शाम चलेगा।
मनावर
मालवा निमाड़ में प्रसिद्ध यज्ञाचार्य ,परमहंस श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,श्रीअंबिका आश्रम श्रीबालीपुर धाम में आज फागुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी से ब्राह्मणी मातृ शक्तियों एवं ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र का जाप प्रारंभ हो गया है ।बाबा जी का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर पूरे राष्ट्र से भक्तों का 24 मार्च को सांस्कृतिक मेला लगेगा। आश्रम में चारों ओर बहुमुखी अध्यात्म की लहरे उठ रही है।
श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीहनुमान चालीसा पाठ, दुर्गा चालीसा पाठ हो रहे हैं ।श्री बाबा जी द्वारा प्रचलित अग्निहोत्र को आज भी जिंदा रखने वाले शिष्य श्री योगेश जी महाराज 16 वर्षो से स्वयम अग्निहोत्र कर रहे हैं ।श्री योगेश जी महाराज द्वारा नशा मुक्ति अभियान में भी विश्व स्तर पर सम्मान पा लिया है। सुधाकर जी महाराज द्वारा मरीजो को आयुर्वेदिक दवाइयों से उपचार कर रहे हैं ।जो बिमारी का निदान नही होता है उसका श्री अम्बिका आश्रम मे निधान होता है। श्री अम्बिका आश्रम की एक विशेषता यह भी है कि यहां पर आज तक कापी मे किसी का लेखा-जोखा नहीं लिखा है। रवि एवं सावन गंधवानी के भक्तों द्वारा गांव गांव में अवतरण दिवस के कार्यक्रमो की रूपरेखा को बता रहे हैं तथा रात्रिकालीन पाठ मे सहयोग भी करेगे।आज से भंडारा भी प्रारंभ हो गया है जो 9 दिनो तक मेवा ,मिष्ठान रहेगे।इस भंडारे में राधेश्याम मोलविया, पन्नालाल गेहलोत, जगदीश पाटीदार , मनोज पंडित का सहयोग रहा है।उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।