जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
खबर
इन्दौर से दिल्ली चलने वाली यात्री वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने किया पत्थरों से हमला तीन यात्री घायल
इन्दौर से दिल्ली चलने वाली यात्री वाहन को शनिवार की रात्री को नेशनल हाईवे 552 जी पर अज्ञात बदमाशों ने यात्री बस पर पत्थराव कर दिया गया। पत्थराव से यात्री वाहन के शिशे फुट गये ओर तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
नेशनल हाईवे 552 जी पर खैराना, खजुरी जोड़ पर हुई रात्रि की घटना में तीन यात्रीयों के घायल होने पर सोयत के अस्पताल में उपचार मुकेश जाट द्वारा किया गया है जिसमें एक यात्री को गंभीर होने की वजह से राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल में रेफर किया किया गया है।