जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
न्यूज़
आगरमालवाः बाबा बैजनाथ मंदिर के मैनेजर की मनमानी, दुकानदारों के लिए बनी मुसीबत
महाशिव रात्री के पर्व के चलते सु-प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर मे हजारो की संख्या मे भक्त बाबा के दर्शन का लाभ लेने के लिऐ आऐंगे जिसको लेकर मन्दिर प्रांगण मे बहार से आऐ छोटे दुकानदार मनयारी, खैल खिलोने, धार्मिक तस्वीर सहित अन्य दुकानें एक दिन के लिऐ लगाते है। मैनेजर द्वार महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाली छोटे दुकानदारों से 1 हजार रूपये की राशि वसूली जा रही है। दुकानदारों ने अपनी पीड़ा स्थानिय पत्रकारों के सामने रखी। दुकानदारो का कहना है की मात्र एक दिन की दुकान लगाने के लिए हमसे ₹1000 लिए जा रहे हैं।
जबकि यहां पर सुविधा के नाम पर सिर्फ दो ट्युब लाइट के अलावा अन्य कोई व्यवस्था नही है। इसके चलते बाबा बैजनाथ मंदिर के मैनेजर और दुकानदारों के बीच तीखी नोंकझोक के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद सभी दुकानदार बैजनाथ मंदिर पहुंचे एसडीएम एवं मैनेजर के सामने अपनी समस्या को उठाया तो एसडीएम ने निर्देश देते हुए ₹1000 की जगह दुकानदारों से ₹200 की रसीद काटने के लिए निर्देश दिए उसके बाद मामला शांत हुआ।