जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
न्यूज़
1 अप्रैल से शुरू होना था टोल नाका ठेकेदार ने 1 मार्च से ही शुरू कर दी वसूली
सुसनेर निष्प्र। नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग उज्जैन झालावाड़ 552 जी पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा स्काईलार्क इंफा नामक कंपनी को टोल टैक्स वसूलने का ठेका 1 अप्रैल 2024 से दिया गया है किंतु ठेका लेने वाली कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा 1 मार्च से ही ठेके की वसूली शुरू कर दी गई है यह टोल नाका सुसनेर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है।
नगर वासियों को आगर आने-जाने के लिए ही का टोल चुकाना पड़ रहा है जबकि सुसनेर से आगर की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है और सुसनेर से नलखेड़ा की दुरी 27 किलोमीटर
है। उल्लेखनीय है कि एनएचएआई द्वारा उज्जैन से चवली मध्य प्रदेश की सीमा तक 133 किलोमीटर का यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरात की ओएचबी कंपनी से बनाया गया है कोपनी ने मार्ग को एनएचएआई को हैंडोवर करने के बाद
पगारिया और उज्जैन के समीप बने टोल नाको पर वाहनों से टैक्स की वसूली के लिए टेंडर दिया गया है किंतु पगारिया टोल नाके एवं उज्जैन के निपानिया पर तो 1 मार्च से ही वसूली शुरू कर दी गई है। 1 मार्च से 5 मार्च को दोपहर तक इस टोल नाके से लगभग 7हजार 650 वहां गुजर भी चुके हैं लगभग 15000 से अधिक वाहन प्रतिदिन इस मार्ग से गुजर रहे हैं ऐसे में 5 दिन में ही कंपनी लाखों की वसूली कर चुकी है जो अवैधानिक है इस पूरे मामले की जानकारी न्युज 24 एक्सप्रेस के पत्रकार के द्वारा एसडीएम मिलिंद ठोके को दी गई तो उनके द्वारा कहा गया की टोल टैक्स के अधिकारियों को बुलाकर मामले की सारी जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।L