*बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने बीएलओ की बैठक ली*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
कुक्षी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 13 मई 2024 सोमवार को चुनाव होना है । इस सम्बंध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 198 कुक्षी जो धार- महू लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 25 के अन्तर्गत आता है इसके लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर
एसडीएम प्रमोदसिंह गुर्जर ने 273 मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल ऑफिसर्स की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । आपने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु आयोग के निर्देशों के अनुसार बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए । मतदान केन्द्र पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना , महिला व पुरूष मतदाताओं के लिए पृथक - पृथक शौचालय , दिव्यांग वर्ग के मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था , मतदान केन्द्र पर आगम - निर्गम हेतु दरवाजे हों , धूप व गर्मी से बचाव हेतु टीन शेड अथवा टेंट की व्यवस्था , मतदान केन्द्र पर आवश्यक फर्नीचर आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो । आपने कहा कि 15 अप्रैल 2024 तक नए मतदाताओं को प्रेरित मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें । उक्त बैठक को तहसीलदार सहदेव मोरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संपत्ति विरूपण की कार्यवाही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रखें । बैठक में निर्वाचन शाखा प्रभारी जीवन अलावा भी मौजूद थे ।