कोरबी सिंघीया के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग कि शिकायत के बाद रोजगार सहायक द्वारा धमकी : NN81

Notification

×

Iklan

कोरबी सिंघीया के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग कि शिकायत के बाद रोजगार सहायक द्वारा धमकी : NN81

05/03/2024 | मार्च 05, 2024 Last Updated 2024-03-05T18:09:06Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- कोरबी सिंघीया के रोजगार सहायक कों पंचायत से हटाने कि मांग कि शिकायत के बाद रोजगार सहायक द्वारा धमकी। 



पोड़ी उपरोड़ा जनपद के अधिकतर पंचायतो मे इन दिनों रोजगार सहायक के कार्यप्रणाली कों लेकर लगातार शिकायते आ रहि हैँ, रोजगार सहायक पर कभी भ्रस्ट कार्य प्रणाली, फर्जी हाजरी भरने को लेकर सवाल उठते हैं तो कभी दुर्व्यवहार पे शिकायत होती है, इसी कड़ी मे कोरबी सिंघिया पंचायत मे कार्यरत रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे कि शिकायत ग्रामीणों ने कि, पंचायत कार्य मे गड़बड़ी, कई फर्जी हाजरी भरने व ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने कि लिखित शिकायत कि गई वही पीएम आवास व शौचलय को जिओ टैग करने के लिए पैसे कि मांग करने कि शिकायत दर्ज कराई गई, रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत कर्ताओ मे 90 % ग्रामीण शामिल हैं जो रोजगार सहायक को हटाने कि मांग कर रहे हैं,


कलेक्टर मद से नौकरी करने वाले सफाई कर्मचारी के नाम फर्जी हाजरी भरने कि शिकायत,


शिकायत कर्ताओ  ने बताया कि कोरबी सिंघिया कि मिडिल स्कुल के सफाई कर्मचारि रामेस्वरी मरकाम व कोरबी सिंघिया के आश्रित ग्राम के प्राथमिक शाला मे कार्यरत सफाई कर्मचारी लता सरोठिया का फर्जी हाजरी भी रोजगार सहायक के द्वारा भरे जाने कि शिकायत कि गइ हैँ।



वही शिकायत कर्ता नेहा कवर द्वारा रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे के खिलाफ रिपोर्ट वापस करने के लिए डराने धमकाने कि भी शिकायत कलेक्टर को दी हैँ,  इन्ही समस्त मामलो कि से तंग आ क़र जनपद सीईओ से रोजगार सहायक कों कोरबी सिंघिया पंचायत से हटाने कि मांग कि जा रही है। वही जनपद सीईओ जांच के बाद जल्द ही कार्यवाही करने कि बात कही।