एएसआई शुक्लाल सिदार निलंबित, शराब की जप्ती मामले मे पैसे लेने का आरोप, एसपी से शिकायत के बाद हुई कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

एएसआई शुक्लाल सिदार निलंबित, शराब की जप्ती मामले मे पैसे लेने का आरोप, एसपी से शिकायत के बाद हुई कार्यवाही : NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T08:57:41Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- एएसआई शुक्लाल सिदार निलंबित, शराब की जप्ती मामले मे पैसे लेने का आरोप, एसपी से शिकायत के बाद हुई कार्यवाही। 



शराब विक्रेताओ ने सिदार पर पैसे लेने के बाद भी कार्यवाही करने के की शिकायत पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्लाल सिदार को निलंबित कर दिया हैँ, दरसल बांगो पुलिस कच्ची शराब विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहि हैँ, लेकिन वही कुछ विक्रेताओं द्वारा पुलिस पर पैसे मांगने के भी संगीन आरोप लगाए जा रहे एक ओर जहाँ पुलिस कार्यवाही तो कर रहि वही दुसरी ओर विक्रेताओ से पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का हवाला दिया जा रहा और तो और पैसे लिए भी जा रहे तो प्रकरण बना दिए जा रहे।  बांगो थाना मे पदस्थ ए एस आई शुक्लाल सिदार द्वारा कई शराब के प्रकरण बनाये गए लेकिन विक्रेताओं का कहना हैँ की  कार्यवाही नहीं करने के लिए सिदार द्वारा पैसे मांगे जाते बावजूत उसके कार्यवाही कर दी जाती हैँ विक्रेता पैसे देकर थाना से घर वापस आ जाते हैं और विक्रेता ये सोच के निश्चिन्त रहते हैँ की उनका प्रकरण नहीं बनाया गया हैँ,  लेकिन कार्यवाही कर ही दी जाती हैँ ये बात तब पता चलती ज़ब विक्रेताओं के पास कोर्ट का नोटिस आता हैँ, बीते कुछ दिने पहले त्रिभुवन सिंह अजगर बहार निवासी ने पैसे लेने के मामले मे एस पी से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच चली, वही पोड़ी निवासी अनीता तिग्गा ने भी विधायक के माध्यम से एसडीओपी से शिकायत दर्ज कराई जहाँ सिदार द्वारा पैसे लेकर प्रकरण बनाये जाने का जिक्र किया गया। शिकायत अनीता तिग्गा ने बताया की 15 दिन पहले मेरे घर से बांगो पुलिस के द्वारा कच्ची शराब जपती की गई थी जपती मे एएसआई सिदार व स्टॉफ आये हुए थे और अनीता को उठा कर थाना ले गए थे लेकिन कार्यवाही ना करने के लिए 20 हजार रूपये की मांग की गई अनीता के पति मिस्त्री का काम करता हैँ जिसने व्यवस्था करके 20 हजार रूपये भी दिए, देने के बाद अनीता और उसके पति थाना से निश्चिंत घर आ गए, लेकिन बाद मे कोर्ट का नोटिस आया तब पता चला की कार्यवाही कर दी गई, अनीता का कहना हैँ की ज़ब थाना से छोड़ने के लिए पैसे लिए गए तो प्रकारण क्यों बना दिया गया। एएसआई सिदार द्वारा पैसे लेने के मामले मे लगातार एस पी से शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई जहाँ शिकायत कर्ताओ के बयान के आधार पर निलंबिन की कार्यवाही की गई, वही इस धुआँ धार कार्यवाही से कच्ची शराब विक्रेताओ मे भी हड़कंप मचा हुआ हैँ। एस पी ने कहा की सिदार द्वारा पैसे लेने की शिकायत हुई जांच की गई जहाँ जांच मे सही पाया गया व निलंबन की कार्यवाही की गई। लेकिन क्षेत्र मे कच्ची शराब विक्रेताओं कर भी लगातार कर्यवाही की जा रहि हैँ।