*नगर की विराट समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा*
*अवैध चिकन मार्केट, लैब टेक्नीशियन नहीं, बावड़ी पर पार्किंग बनाया पर सौंदर्य करण नहीं,अवैध कब्जे बोहरा कब्रिस्तान में दुकानें,7 इंजीनियर ऑफिस में 6 का कार्य 1 के भरोसे*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार। नगर के हित में सर्वोपरि ध्यान रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत शिवले ने गत दिवस मुख्यमंत्री के धार आगमन पर एक ज्ञापन सौंप कर नगर की विभिन्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए समस्याओं का हल करने की मांग की ज्ञापन में धार नगर पालिका में अनेक वर्षों से नियुक्त कर्मचारियों को यहां से हटाकर स्थानांतरण करने की भी मांग की गई उनके कारण नगर पालिका की सभी समस्या हल नहीं हो पा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर के मुराद पूरा क्षेत्र में खुलेआम चिकन मार्केट संचालित हो रहा है हाईकोर्ट ने भी जीवित मुर्गा मुर्गी बेचने की सहमति दी है किंतु इन्हें काटकर मांस विक्रय पर रोक लगाई है इसके अलावा पुरानी नगर पालिका के सामने शाम को ठेलो पर मांसाहारी सामग्री की बिक्री की जा रही है।
नगर में दो फिल्टर प्लांट कार्यरतथे यहां लैबोरेट्री बनी हुई है किंतु इसमें कोई जिम्मेदार लैब टेक्नीशियन नहीं फिल्टर प्लांट पर कभी भी ब्लीचिंग पाउडर खत्म हो जाता है तो कभी एलम नहीं रहता इन दवाइयां को डालने का कोई मापदंड भी नहीं है।
नगर पालिका में 7 इंजीनियर पदस्थ है इनमें से फील्ड में मात्र एक इंजीनियर कार्य करता हुआ दिखाई देता है बाकी 6 इंजीनियर नगर पालिका के ऑफिस में बैठकर अपना समय बिताते हैं इस वजह से निर्माण कार्यों पर गुणवंता पर नजर नहीं रखी जा रही है।
नगर के राजवाड़ा चौक के पास दुर्गा विनायक मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत है किंतु वहां सौंदर्य करण के नाम पर भूमि एवं बावड़ी को नगर पालिका ने बंद करके अवैध रूप से कार्य पार्किंग का निर्माण कर लिया है इससे नगर पालिका को कार पार्किंग का शुल्क भी नहीं मिल रहा है उधर मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर काबिज दुकानदारों द्वारा स्टे के आधार पर दुकानों का संचालन किया जा रहा है यहां अतिक्रमण हटाने की सुधभी नहीं ली जा रही है।
नानेवाढ़ी क्षेत्र में प्राचीन मल्लिकार्जुन मंदिर की बावड़ी पर बोहरा समाज के लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है नगर पालिका द्वारा नोटिस देने पर संबंधित लोग न्यायालय से स्थगन लेकर आ गए हैं।
नगर के छतरीपुरा क्षेत्र में बोहरा समाज ने शासन प्रशासन की आंखों में धूल जोकर कब्रिस्तान की भूमि पर श्रद्धांजलि हाल बनाने की अनुमति ली थी किंतु इस पर दुकानों को तोड़ने का नोटिस नगर पालिका द्वारा दिया गया किंतु बोहरा समाज की कमेटी द्वारा इस संबंध में न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया गया।
नगर में अनेक संपत्तियों पर अवैध रूप से नामांतरण करने की घटना भी हो रही है बताया जाता है कि भगवान श्री राम के मंदिर पर भी अवैध रूप से नामांतरण करवाने की घटना हुई है नगर पालिका इस संबंध में संबंधित लोगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है नगर में अनेक संपत्तियों पर अवैध रूप से नामांतरण करने की घटनाएं भी हो रही है इसमें अनेक कर्मचारी को मिली भगत भी बताई जा रही है।