संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा से 9993785313
धमधा के आश्रित ग्राम बरहापुर निवासी मृतक शिव कुमार साहू पिता योगेश्वर साहू उम्र करीब 28साल साकिन ग्राम बरहापुर थाना धमधा जिला दुर्ग दिनांक 20.3.2024 को अपने घर से करीब 8.30 रात्रि मे अपने बड़ी मे जो की बिरझा पुर खार गोपाल तालाब जा रहा हु कहकर निकला था जो आज दिनाक 21.3.24 को सुबह करीब 6 बजे मेरा लड़का तुका राम साहू मजदूर लेकर बाडी बिरझापुर गोपाल तालाब आकर देखे तो मृतक शिव कुमार साहू अपने बाड़ी मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है जिसमे धमधा स्टॉफ घटना स्थल पहुंच कर रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के लिए लिया गया. पंचनामा कार्यवाही 2 स्टार राजेंद्र बघेल एवं पूरा स्टॉफ थाना धमधा थे