राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा प्रत्यासी सरोज पांडे ने मातिन दाई मे विभिन्न कार्यों का कीया भूमिपूजन व शिलान्यास : NN81

Notification

×

Iklan

राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा प्रत्यासी सरोज पांडे ने मातिन दाई मे विभिन्न कार्यों का कीया भूमिपूजन व शिलान्यास : NN81

16/03/2024 | मार्च 16, 2024 Last Updated 2024-03-16T17:16:57Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपूत

स्लग :- राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा प्रत्यासी सरोज पांडे ने मातिन दाई मे विभिन्न कार्यों का कीया भूमिपूजन व शिलान्यास। 



राज्य सभा सांसद व कोरबा लोकसभा प्रत्यासी सरोज पांडे ने शनिवार 16 मार्च मातिन दाइ पहाड़ मे विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता,  युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, जनपद सदस्य, सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे। मातिन दाई व ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई, वही प्रत्यासी सरोज पांडे ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा की वनानचल क्षेत्र मे निवासरत आदिवासी समुदाय के लिए कांग्रेस की पूर्व सांसद के कार्यकाल मे विकास को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया


क्षेत्र विकास से वंचित रह गई। भाजपा सरकार आने के बाद विकास की नदिया बहने लगी हैँ, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले वनाँचल क्षेत्र मे निवासरत जनजातीय समुदायों के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाए लागू किये हैं आने वाले समय मे भाजपा और भी विकास करेगी जिसका लाभ हर एक जनता को मिलेगा। सांसद प्रत्यासी सरोज पांडे ने मातिन ग्राम मे स्थित मातिन दाई मंदिर के लिए सीढ़ी निर्माण मे 30 लाख रु, भोजन कक्ष निर्माण के लिए 44.36 लाख रु,  पेय जल व्यवस्था के लिए 22.80 लाख रु का शिलान्यास किया।