छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- बांगो थाना मे डीजे संचालको कि बैठक, प्रसासन के प्रोटोकॉल का अनुसार कर कार्य, उलंघन करने वाले पर होंगी कार्यवाही
आगामी लोक सभा चुनाव व वर्तमान मे अचार सहिता लागू होने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश को लेकर बांगो थाना मे पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों कि बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में बांगो प्रभारी श्री लक्ष्मण खुटे ने सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा कि बिना परमिशन के साउंड नहीं चलाना है अगर परमिशन भी मिल भी गया
तो ऊंचे आवाज मे साउंड नहीं चलाने हैँ, वही कहा कि विषेस तौर पर होली के दिन साउंड सर्विस वर्जित हैँ अगर किसी भी डीजे संचालक को डीजे चलाते पाया गया तो जप्ती कि कार्यवाही कि जाएगी, उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालकों के विरुद्ध शांति व व्यवस्था भंग करने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रसासन के प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए।