लोकसभा चुनाव की घो‍षणा होते ही शहर में भ्रमण कर कलेक्‍टर द्वारा संपत्ति विरूपण कार्यवाही का किया गया अवलोकन : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा चुनाव की घो‍षणा होते ही शहर में भ्रमण कर कलेक्‍टर द्वारा संपत्ति विरूपण कार्यवाही का किया गया अवलोकन : NN81

17/03/2024 | मार्च 17, 2024 Last Updated 2024-03-17T11:35:26Z
    Share on

 *लोकसभा चुनाव की घो‍षणा होते ही शहर में भ्रमण कर कलेक्‍टर द्वारा संपत्ति विरूपण कार्यवाही का किया गया अवलोकन*




*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*


भ्रमण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्‍यक निर्देश


गुना 17 मार्च 2024



कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव की घो‍षणा होते ही आदर्श आचरण संहिता के पालन के संबंध में कार्यवाही एवं संपत्ति विरूपण के तहत हटाये जा रहे पोस्‍टर, बैनर, होर्डिग्‍स आदि का शहर में भ्रमण कर अवलोकन किया।



इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्‍हा, अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, तहसीलदार नगरीय श्री जीएस बैरवा, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा शहर में हनुमान चौराहा, जयस्‍तंभ चौराहा, जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड एवं नानाखेड़ी मण्‍डी गेट का भ्रमण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता एवं संपत्ति विरूपण के प्रावधानों का सख्‍ती से पालन करने के निर्देश दिये।