शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट
भोले डोगरी पर लगा शिव भक्तो का तांता।
अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला)समिप भोले डोगरी अलीसरिया पर मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया सुबह से ही भोले के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा जो देर शाम तक जारी रहा इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया तथा विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी ने भी भोले डोगरी पहुंच कर भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की