महादेव की होली के लिए युद्ध स्तर पर हो रही है तैयारी
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी पधारेंगे
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
6 दिवसीय होली महोत्सव को भव्य बनाने के लिए दिनांक 29 मार्च दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय संत कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपने एकदिवसीय महादेव की होली मनाने के लिए आस्था पहुंच रहे हैं इस आशय की जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि लगातार 3 सालों से पूज्य गुरुजी राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी का आशीर्वाद आष्टा नगर को मिल रहा है इस वर्ष से भी 29 मार्च दिन शुक्रवार को वह आष्टा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी भक्तों के साथ भव्य महादेव की होली खेलेंगे कालू भट्ट ने बतलाया कि एकदिवसीय महादेव की होली के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है जिसमें दिल्ली से आए अघोरी की टीम, उज्जैन के भस्मरमैया, डमरू टीम अजनास के ढोल, भूतो की टोली, गुलाल की भव्य मशीन जो की इंदौर से आ रही है जिसमें लगभग 2000 से अधिक गुलाल की बोरियों से कलर उड़ाया जाएगा वहीं पूरे जुलूस मार्ग पर जल एवं प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है वहीं चलित आर्केस्ट्रा और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जैसे भंवरा, कोठरी, मैना, खामखेड़ा, सिद्धि गंज, खाचरोद, जावर से भी काफी संख्या में शिव के भक्त माताएं बहने युवा साथी आस्था पधारेंगे जुलूस सुभाष चौक गंज गेट सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी पुराना बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा खत्री मार्केट, बुधवारा श्री राम मंदिर खंडेलवाल चौराहा, बाबा रामदेव मंदिर भाऊ बाबा के मंदिर से होता हुआ कॉलोनी चौराहे पर समापन होगा वहां पर कॉलोनी चौराहे पर बड़ा गणपति ग्रुप द्वारा भव्य मशीन लगाकर रंगीन गुलाल उड़ाई जाएगी वही लगभग 20 कुटल गुलाब के फूल पूरे सड़कों पर बिछाई जाएंगे वही लगभग 2000 गुलाल की कट्टियो से पूरे मार्ग पर गुलाल उड़ाई जावेगी।